Bajaj EV production halt:भारत का EV Future अटका? बजाज बोले- चीन से नहीं आया माल तो अगस्त में ताले लगेंगे..

Bajaj EV production halt:बजाज का बड़ा संकट! EV प्रोडक्शन पर मंडरा रहा है ज़ीरो मंथ का खतरा

देश की दिग्गज ऑटो कंपनी बजाज ऑटो एक बड़े संकट की ओर बढ़ रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने खुद बयान दिया है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो अगस्त 2025 से कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन बंद करना पड़ सकता हैऔर ये सिर्फ बजाज की बात नहीं है — अगर समय रहते समाधान नहीं मिला, तो पूरा EV सेक्टर इस झटके से हिल सकता है!

Bajaj EV production halt: इस पूरे संकट की जड- चीन और Rare Earth मैग्नेट्स

EVs की जान होती है – उनकी मोटर, और मोटर की जान है Rare Earth Magnets
और यही Rare Earth Magnets आज बन चुके हैं बजाज के लिए सिरदर्द!

चीन ने Rare Earth मैग्नेट्स के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है, जो इलेक्ट्रिक मोटर बनाने का सबसे जरूरी कच्चा माल है. बजाज की EV मोटर्स के लिए करीब 90% सप्लाई चीन से आती है, और अब वो सप्लाई अचानक रुक चुकी है।

Chetak और GoGo के पहिए थम सकते हैं

बजाज इस वक्त दो बड़े EV मॉडल्स बना रही है:

  • Chetak Electric Scooter 
  • GoGo Electric Rickshaw 

लेकिन इन दोनों के लिए जो Rare Earth मैग्नेट्स चाहिए, उनकी सप्लाई रुक गई है। अगर मौजूदा स्टॉक खत्म हो गया और कोई वैकल्पिक सप्लायर नहीं मिला, तो अगस्त बजाज के लिए Zero Production Month बन सकता है – यानी एक भी गाड़ी नहीं बनेगी!

राजीव बजाज बोले – सरकार को देना होगा ठोस जवाब

राजीव बजाज ने सरकार से मांग की है कि:

“नीति में स्थिरता और सप्लाई चेन को मजबूत करने की ज़रूरत है। अगर चीन से सामान नहीं आ रहा तो हमें देश में ही समाधान या दूसरे देशों से विकल्प खोजने होंगे।”

उन्होंने EV सेक्टर की नाजुक स्थिति को देखते हुए फौरन हस्तक्षेप की बात कही।

सिर्फ बजाज ही नहीं, TVS और Ather भी जूझ रहे हैं!

यह संकट सिर्फ बजाज तक सीमित नहीं है।
TVS और Ather Energy जैसी बड़ी कंपनियां भी Rare Earth की कमी से परेशान हैं और धीरे-धीरे अपने प्रोडक्शन को कम कर रही हैं।

आने वाले समय में ग्राहकों को गाड़ियों की डिलिवरी में देरी,
और EV की कीमतों में उछाल भी देखने को मिल सकता है।

Rare Earth Magnets इतने जरूरी क्यों हैं?

  • ये खास मैग्नेट्स EV की मोटर को स्पीड और पॉवर देने का काम करते हैं। 
  • दुनिया में इनके सबसे बड़े प्रोड्यूसर चीन है, और वहीं से ज्यादा सप्लाई आती है। 
  • जब चीन एक्सपोर्ट पर ब्रेक लगाता है, तो पूरी दुनिया की EV इंडस्ट्री पर इसका गहरा असर पड़ता है। 

: भारत के EV सपने पर संकट के बादल

EV सेक्टर को भारत में तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन अब सप्लाई चेन डिपेंडेंसी एक बड़ा खतरा बनकर सामने आई है।
बजाज जैसे दिग्गज का प्रोडक्शन बंद होना सिर्फ एक कंपनी की हार नहीं, बल्कि पूरे सेक्टर के लिए खतरे की घंटी है।

अपडेट के लिए जुड़े रहिए!

ऐसी ही तेज़, दमदार और सबसे पहले मिलने वाली ऑटोमोबाइल खबरों के लिए khabartakk.com से जुड़े रहें।
आपको हर अपडेट सबसे पहले मिलेगा – बिना किसी रुकावट के!

Also read this::इन सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं उठाते 90% लोग!”

1 thought on “Bajaj EV production halt:भारत का EV Future अटका? बजाज बोले- चीन से नहीं आया माल तो अगस्त में ताले लगेंगे..”

Leave a Comment

“कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती आंखों के साथ?” “सिर्फ 1 महीने में Height कैसे बढ़ाएं? “Weight Loss के लिए 5 कमाल के Foods” “5 आदतें जो फेफड़ों को बिगाड़ती हैं” “5 हेल्थ हैबिट्स जो आपकी लाइफ 7 दिन में बदल देंगे!”