August 2025 financial rules: 1 अगस्त 2025 से लागू हुए नए नियम: जानिए क्यों ये बदलाव

August 2025 financial rules:1 अगस्त से बदल गया आपका बैंकिंग और खर्च करने का तरीका — जानिए कैसे!

अगस्त की शुरुआत के साथ भारत में तीन बड़े वित्तीय बदलाव लागू हो गए हैं जिनका सीधा असर आम जनता, व्यापारी वर्ग और डिजिटल यूज़र्स पर पड़ेगा। ये बदलाव UPI से जुड़ी लिमिट, LPG सिलेंडर की कीमतों और SBI के क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स में कटौती से संबंधित हैं। आइए विस्तार से जानते हैं:

UPI से जुड़े नियमों में बदलाव: लिमिट लगी बैलेंस चेक पर

1 अगस्त 2025 से NPCI ने UPI यूज़र्स के लिए नई लिमिट लागू कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर सकता है, और यदि आपने UPI से बैंक अकाउंट लिंक किया है, तो उस खाते की जानकारी एक दिन में सिर्फ 25 बार ही देखी जा सकती है। यह कदम सिस्टम पर अधिक लोड को कम करने के लिए उठाया गया है।

इसके अलावा, सब्सक्रिप्शन या EMI जैसी ऑटोमैटिक पेमेंट्स अब तीन टाइम स्लॉट्स — सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच, और रात 9:30 बजे के बाद — में ही प्रोसेस होंगी। पेंडिंग ट्रांजैक्शन को केवल 3 बार ही 90 सेकंड के गैप पर चेक किया जा सकेगा। एक और अहम बदलाव यह है कि अब पैसे भेजने से पहले रिसीवर का नाम ऐप स्क्रीन पर दिखेगा जिससे गलत ट्रांसफर की संभावना कम हो जाएगी।

कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू गैस में राहत नहीं

1 अगस्त से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 33.50 की कटौती की गई है। दिल्ली में अब 19 किलो वाले सिलेंडर की नई कीमत 1631.50 हो गई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इससे होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैटरिंग जैसे छोटे व्यवसायों को सीधी राहत मिलेगी। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

SBI कार्ड से हटा फ्री एयर इंश्योरेंस बेनिफिट

अगर आप SBI का PRIME, PLATINUM या ELITE क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए झटका है। 11 अगस्त 2025 से इन कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर दुर्घटना बीमा लाभ बंद कर दिया जाएगा। अब तक इन कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ तक का एयर इंश्योरेंस मिलता था। ये बदलाव SBI के को-ब्रांडेड पार्टनर बैंकों के कार्ड्स (जैसे UCO Bank, Central Bank, Karur Vysya आदि) पर भी लागू होंगे। जुलाई 2025 में SBI ने अपने खुद के ELITE और PRIME कार्ड्स से भी यह सुविधा हटा दी थी। अब यूज़र्स को अलग से ट्रैवल इंश्योरेंस लेने की जरूरत होगी।

आम आदमी के लिए क्या बदला, कितना असर?

इन सभी बदलावों का सीधा असर आम लोगों की जेब और डिजिटल व्यवहार पर पड़ेगा। एक तरफ UPI की लिमिट से उन यूज़र्स को परेशानी हो सकती है जो बार-बार बैलेंस चेक करते हैं या बार-बार ऐप खोलते हैं। दूसरी तरफ, कमर्शियल एलपीजी की कीमत घटने से व्यापारियों को राहत मिलेगी लेकिन घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है। वहीं, SBI कार्ड यूज़र्स को अब हवाई सफर पर मिलने वाले फ्री सुरक्षा कवर के लिए अलग से इंश्योरेंस लेना होगा, जिससे उनकी यात्रा महंगी पड़ सकती है।

Leave a Comment

“कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती आंखों के साथ?” “सिर्फ 1 महीने में Height कैसे बढ़ाएं? “Weight Loss के लिए 5 कमाल के Foods” “5 आदतें जो फेफड़ों को बिगाड़ती हैं” “5 हेल्थ हैबिट्स जो आपकी लाइफ 7 दिन में बदल देंगे!”